ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति-जन जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन जिला कांगड़ा की बैठक अध्यक्ष गोपाल कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हरिराम हीर व प्रदेश महासचिव ज्ञान चंद भाटिया के रूप में उपस्थित हुए। बैठक में 85 वें संविधान संशोधन को हिमाचल प्रदेश में लागू करवाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। वहीं प्रदेश के क्रार्मिक विभाग द्वारा इस वर्ग के प्रति अपनायें जा रहें उपेक्षा पूर्ण रवैया पर निन्दा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पारित प्रस्ताव ने रोहडू में तैनात एस.डी.एम वी.आर कमल के विरूद्व षडय़त्र रचकर प्रताडि़त करने के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया व मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि मामले में स्वयं हस्ताक्षेप करें ताकि इस वर्ग के अधिकारियों का मनोबल बना रहें व निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदेश में दे सके। बैठक में सर्वसहमति से पारित प्रस्ताव ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने में 85 वें संविधान संशोधन को लागू करने के आदेश दिए है, परंतु संघ को पूरा विश्वास है कि माननीय प्रेम कुमार धूमल तीन महीनों की अपेक्षा एक माह में ही अमलीजामा पहनाऐंगे। सर्वसहमति से जिला कांगड़ा की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष गोपाल कौशल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखदेव, महासचिव प्रीतम संधु, सचिव अमर सिंह,कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, मुख्य संरक्षक कर्मसिंह,मुख्य सलाहकार विपिन चंद्र व महिलाध्यक्ष सुषमा डोगरा को चुना गया।