संवाददाता

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नासा मुख्यालय की यात्रा की

शिमला: मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल व न्यूयार्क स्थित कान्सूलेट जनरल आफ इंडिया के साथ यूएसए के टैक्सास राज्य के हयूस्टन स्पेस सेंटर आफ नासा का दौरा किया । उन्हें केन्द्र के अधिकारियों ने स्वागत किया तथा स्पेस सेंटर द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को भी देखा। उन्होंने भारी स्पेस सेंटर में कार्यरत भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी तथा उन्हें बताया गया कि स्पेस सेंटर में 10 प्रतिशत भारतीय वैज्ञानिक है, जिनमें से हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

मुख्य मंत्री ने अधिकारियों का स्पेस सेंटर दिखाने का धन्यवाद किया। उन्होंने इस दौरान वैज्ञानिकों से भी वार्तालाप किया। उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों को स्पेट सेंटर में कार्य करने के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के युवा एवं अनुभवी वैज्ञानिकों का स्पेस सेंटर में कार्य करते हुए देखने पर बहुत खुशी हुई, जो प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।

Demo