हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पैराग्लाइडिंग साईट मंजूर

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला को साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग में एक पहचान मिल गई है | राज्य सरकार ने राजगढ उपमण्ड्ल के सेर जगास को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए इस बारे अधिसूचना हाल ही में जारी कर दी है | सरकार ने ऐरोस्पोटर्स नियम के तहत 15 अक्तूबर 2009 को करवाई गई टैस् फलाईटस की रिपोर्ट के आधार पर यह अधिसूचना जारी की है | इस स्थल की खास बात यह है कि उडान भरने के साथ-साथ वापस उसी स्थल पर पैराग्लाइडर उतर सकते है | विशेषज्ञों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में पैरागलाइडिंग के लिए इस तरह की साईट कही पर भी उपलब्ध नही है |
15 अक्तूबर 2009 को विदेशी पैराग्लाइडरों के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडर गुरप्रीत ढिढसा ने भी टैस्ट उडाने भरी थी | राजगढ के एस डी एम राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से इस स्थल पर मूलभूत सुविधाऐं जुटाने के निर्देश मिले हैं | उधर पर्यटन विकास निगम के निर्देशक अरुण शर्मा का कहना है कि इस स्थल को जल्द ही विकसित किया जाएगा |

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला को साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग में एक पहचान मिल गई है | राज्य सरकार ने राजगढ उपमण्ड्ल के सेर जगास को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए इस बारे अधिसूचना हाल ही में जारी कर दी है | सरकार ने ऐरोस्पोटर्स नियम के तहत 15 अक्तूबर 2009 को करवाई गई टैस् फलाईटस की रिपोर्ट के आधार पर यह अधिसूचना जारी की है | इस स्थल की खास बात यह है कि उडान भरने के साथ-साथ वापस उसी स्थल पर पैराग्लाइडर उतर सकते है | विशेषज्ञों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में पैरागलाइडिंग के लिए इस तरह की साईट कही पर भी उपलब्ध नही है | 15 अक्तूबर 2009 को विदेशी पैराग्लाइडरों के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडर गुरप्रीत ढिढसा ने भी टैस्ट उडाने भरी थी | राजगढ के एस डी एम राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से इस स्थल पर मूलभूत सुविधाऐं जुटाने के निर्देश मिले हैं | उधर पर्यटन विकास निगम के निर्देशक अरुण शर्मा का कहना है कि इस स्थल को जल्द ही विकसित किया जाएगा |

Demo