सोलन: हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेशन रिटायर्ड संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष भीम सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने CM से अपनी पेंशन जारी करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उनकी पेंशन जल्द दी जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार जो भी फैसला करेगी हम सबको मान्य होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यान से सुना और उन्होंने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ई.पी.एफ.ओ. के पास लगभग 800 करोड रुपए पड़े हैं, यदि यह धन सरकार अपने पास ले तो पेंशन का भुगतान जो लगभग 15 करोड रुपए प्रति माह बनता है आसानी से दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेशन रिटायर्ड संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को इस विषय में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।