Hills Post

हिमाचल प्रदेश चिकित्साधिकारी संघ की बैठक आयोजित

Demo ---

नाहन: हिमाचल प्रदेश चिकित्साधिकारी संघ की बैठक मंगलवर को जिला अध्यक्ष डा. डीडी शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें संघ से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव में जिला चिकित्सालय नाहन में खाली पडे चिकित्सकों के पद, जिसमें क्षेय रोग विशेषज्ञ व जनरल सर्जन के पद को सरकार से शीघ्र भरने की मांग की गई साथ ही अन्य चिकित्सकों के पद भरने की मांग भी की गई। बैठक में चिकित्सकों के प्रदेश से बाहर पलायन करने तथा नौकरी से त्याग करने पर सरकार को बताया गया कि बाहरी राज्यों की तर्ज पर वह तमाम सुविधाएं अगर प्रदेश के चिकित्सकों को दी जाएं तो प्रदेश का चिकित्सक प्रदेश से बाहर जाने की नहीं सोचेगा। शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को केवल आयुर्वेदिक संस्थानों में तैनात किया जाए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पीजी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रश्नपत्र को षडयंत्र करार दिया गया, जिसकही वजह से चिकित्सक परीक्षा उत्र्तीण करने में भी कामयाब न हो रहे है। बैठक में डा. डीडी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पीजी चिकित्सकों को छह अग्रिम इनक्रिमेंट दी जा रही है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पीजी व एमबीबीएस चिकित्सकों के वेतन में कोई फर्क नहीं है जिसके कारण अधिकतर पीजी चिकित्सक या तो पद छोड चुके हैं या पद छोडने की सोच रहे है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र ही चिकित्सकों को पीजी इंक्रिमेंटस प्रदान की जाए। इस अवसर पर डा. अजय गुप्ता, डा. अनुपम चतुर्वेदी, डा. मनीषा, डा. श्रीमति अली, डा. शुची, डा. प्रवेश अग्रवाल, डा. अमित मंगला के अलावा डा. पंकज आदि मौजूद थे।