हिमाचल प्रदेश टीम ने अंतर विश्विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में किया विजयी आगाज़

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की फुटबॉल टीम ने जी.एन.ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में चल रही अंतर विश्विद्यालय प्रतियोगिता में अपना पहला मैच एस.एस अल्मोड़ा यूनिवर्सिटी  से 1-0 से जीत लिया है । टीम के लिए एक मात्र गोल आदित्य  सिंधी ने किया ।

himachal university football team

टीम का अगला मैच कल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ होगा । टीम कोच और मैनेजर डॉ. गौरव भारद्वाज और टीम मैनेजर हरीश शर्मा ने अपनी टीम के प्रदर्शन पे संतोष व्यक्त करते हुए अगले मैच में टीम के लिए हौंसले बुलंद होने की बात कही है । उन्हें आशा है कि अगले मैच में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त करेगी!

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।