हिमाचल प्रदेश टीम राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए रवाना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत हिमाचल प्रदेश की टीम आज लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए रवाना हुई। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे।

जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से कुल 8 स्वयंसेवक इस शिविर में भाग ले रहे हैं, जिनमें आकृति (सोलन), कशिश (पझौता ), दीपाक्षी शर्मा (शाहपुर), हिमांशी (निहरी), मोहित (बिलासपुर), योगराज (बंजार), और निखिल कुमार (रे कांगडा) शामिल हैं। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के एनएसएस स्वयंसेवक दीपक शर्मा को भी इस शिविर में भाग लेने का अवसर मिला है। नाहन के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने एनएसएस इकाई को इस उपलब्धि पर बधाई दी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक अधिकारी डॉ. विनय शर्मा और अधिकारी मोतीलाल ने भी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।

himachal nss team

उल्लेखनीय हैं कि हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व नाहन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी, सिरमौर, डॉ. पंकज चांडक कर रहे हैं। चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान, यूथ ऑफिसर प्रवीण, और पझोटा कॉलेज के प्रो. प्रकाश शर्मा ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर टीम को विदाई देते हुऐ स्वयंसेवकों से समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।