शिमला : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत हिमाचल प्रदेश की टीम आज लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए रवाना हुई। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे।
जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से कुल 8 स्वयंसेवक इस शिविर में भाग ले रहे हैं, जिनमें आकृति (सोलन), कशिश (पझौता ), दीपाक्षी शर्मा (शाहपुर), हिमांशी (निहरी), मोहित (बिलासपुर), योगराज (बंजार), और निखिल कुमार (रे कांगडा) शामिल हैं। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के एनएसएस स्वयंसेवक दीपक शर्मा को भी इस शिविर में भाग लेने का अवसर मिला है। नाहन के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने एनएसएस इकाई को इस उपलब्धि पर बधाई दी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक अधिकारी डॉ. विनय शर्मा और अधिकारी मोतीलाल ने भी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय हैं कि हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व नाहन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी, सिरमौर, डॉ. पंकज चांडक कर रहे हैं। चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान, यूथ ऑफिसर प्रवीण, और पझोटा कॉलेज के प्रो. प्रकाश शर्मा ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर टीम को विदाई देते हुऐ स्वयंसेवकों से समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया।