हिमाचल प्रदेश मेंं कोरोना कर्फ्यू नहीं, व्यापारी कर्फ्यू लागू

Photo of author

By संवाददाता

ऊना: हिमाचल प्रदेश मेंं कोरोना कर्फ्यू नहीं, बल्कि व्यापारी कर्फ्यू लगा है। यह बात हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने कही। रविवार को पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों संग वर्चुअल मीटिंग के बाद ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सोमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले का हम विरोध करते हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कारोबारियों को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाई, तो अगर 19 मई बुधवार को प्रदेश के सभी व्यापारी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानें खोलेंगे तो धारा-144 की भी उल्लंघना करेंगे। अगर पुलिस किसी कारोबारी पर केस दर्ज करती है, तो पूरे प्रदेश के कारोबारी परिवारों सहित सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि पंजाब की तर्ज सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि कारोबारियों को आर्थिक तंगी का बोझ न पड़े।

सोमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की छूट के समय सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। किसी को कोई पूछने वाला नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी उद्योग खुले हुए हैं, जहां पर पांच-पांच हजार कामगार काम करते है। भवनों के निर्माण में भी सैकड़ों लोग एक साथ काम करते है, लेकिन कुछ दुकानों को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी किसी को भी एकत्रित नहीं करते, बावजूद इसके दुकानों को बंद करना प्रदेश सरकार का सही फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हर व्यापारी 500 से लेकर 50 हजार रुपए तक का नुकसान उठा रहे हैं।

--- Demo ---

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रदेश के कारोबारियों ने एक स्वर में सभी दुकानें खोलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार के लिए एक रोडमैप तैयार किया है, जिसके मुताबिक व्यापारी दुकानें खोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में लिया गया व्यापारियों के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और एक नई एसओपी जारी की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो सभी व्यापारी 19 मई से चार घंटे के लिए सभी दुकानें खोल देंगे।

सोमेश शर्मा ने कहा कि हमारी इस लड़ाई में सभी चुने हुए प्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टियों के नेता भी इस संकट में साथ दें, तभी व्यापारी वर्ग उनका साथ देंगे। अगर वो भी हमारा साथ नहीं देते, तो सभी का बहिष्कार किया जाएगा और न ही वोट डालेंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश कैलाश भी उपस्थित रहे।