हिमाचल प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 357 पदों को भरने की स्वीकृति

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की आज यहां आयोजित बैठक में प्रदेश के विभिन्न भागों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायक के 357 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य में शेष बचे गांवों में 83 आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायक के पदों पर जब नई नियुक्तियां हों तो सिलाई अध्यापकों को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बैठक की अध्यक्षता की।
मंत्रिमण्डल ने अग्निशमन सेवा संरचना को सुदृढ़ कर लोगों को तत्काल सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 9 क्विक रिसपोंस व्हीकल, 17 कॉम्बी टूल्ज और 21 उच्च दबाव पम्प/मिनी वाटर टैंडर खरीदने को स्वीकृति दी ताकि इन्हें प्रदेश के विभिन्न भागों में स्थित अग्निशमन केन्द्रों में स्थापित किया जा सके।
बैठक में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 20 पद, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 5 पद, गृह रक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से हवलदार अनुदेशक/र्क्वाटर मास्टर हवलदार के 10 पद और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा उप पुलिस अधीक्षक के 4 पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग को पूरी तरह क्रियाशील करने के लिए सदस्यों के 2 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें एक पद विख्यात शिक्षाविद् का होगा। आयोग में विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कृषि विभाग में मण्डलीय अभियन्ता (भू संरक्षण) के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को भी मंजूरी प्रदान की गई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।