हिमाचल प्रदेश राज्य ओपन स्कूल का लक्कड़ बाज़ार स्टडी सेंटर तत्काल प्रभाव से बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने राजधानी शिमला के लक्कड़ बाज़ार स्थित हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HPSOS) स्टडी सेंटर को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह स्टडी सेंटर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GGSSS) लक्‍कर बाज़ार, शिमला में संचालित हो रहा था।

बोर्ड सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा, बताया कि यह निर्णय GGSSS लक्कड़ बाजार, शिमला के समन्वयक-सह-प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल में “प्रचलित स्थिति” की रिपोर्ट के बाद लिया गया है।। उन्होंने स्पष्ट किया गया है कि इस स्टडी सेंटर के माध्यम से आगामी सत्र के लिए जिन भी विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है, उन्हें नज़दीकी सक्रिय एवं मान्यता प्राप्त HPSOS स्टडी सेंटर में स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि स्टडी सेंटर परिवर्तन से संबंधित जो भी शुल्क देय होगा, वह GGSSS लक्‍कर बाज़ार, शिमला द्वारा वहन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ न पड़े। साथ ही संबंधित स्कूल को आदेश दिए गए हैं कि HPSOS से जुड़ा समस्त अभिलेख, जैसे उम्मीदवारों के सपोर्टिंग एडमिशन फॉर्म (SAFs), अन्य दस्तावेज, प्रवेश-वापसी रजिस्टर, फीस रिकॉर्ड आदिभविष्य के संदर्भ के लिए उचित रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। स्कूल को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से एक लिखित घोषणा सचिव के कार्यालय में जमा करनी होगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।