हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की PHD प्रवेश परीक्षा में बदलाव, इस सत्र से नया नियम

शिमला: HPU हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अब UGCके नियमों के अनुसार इस सत्र से नया नियम लागू करने का निर्णय लिया है। अब PHD अभ्यर्थियों को PHD प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात्कार देना होगा। इस दौरान अभ्यर्थी को अपने शोध पर प्रस्तुति देनी होगी।

साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को 12 अंक का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि HPU इस प्रणाली को इसी सत्र से लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार विश्व विद्यालय कुछ ही दिनों में 25 विभागों में PHD की सीटों के विज्ञापित प्रकाशित कर सकता है। इससे पहले भी इस व्यवस्था को लागू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा नही किया जा सका।

hpu

PHD में प्रवेश परीक्षा में छात्रों की 80 अंक की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर अधिकतम 10 प्रतिशत JRF /NET लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त एमफिल/सेट के अधिकतम चार अंक मिलेंगे। बाकी 12 अंक का साक्षात्कार देना होगा। इसमें छात्र को अधिकतम 12 अंक मिल सकेंगे।
UGC के इस नियम को लागू करते हुए साक्षात्कार में किसी तरह का पक्षपात न हो या कोई अन्य गड़बड़ी नही हो सके, हर विभाग में PHD में प्रवेश की प्रक्रिया के तहत साक्षात्कारके लिए विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। इसमें विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर शामिल होंगे।

Demo