हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की सोलन ईकाई के प्रधान बने जय लाल जलपाईक

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की सोलन ईकाई के चुनाव आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्वॉयज) सुबाथू में संपन्न हुए। चुनाव में जय लाल जलपाईक को संघ का अध्यक्ष चुना गया। सोलन ईकाई के महासचिव के पद पर हेमंत कुमार शर्मा को चुना गया। इस अवसर पर आब्जर्वर के रूप में डॉ प्रदीप शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सुबाथू ने अपना दायित्व निभाया।

इस चुनाव में जय लाल जलपाइक को विजयी घोषित किया गया। जय लाल जलपाईक को 99 वोट मिले, भगत जगोता को 64 वोट मिले, और दीपक ओझा को 20 वोट मिले। जय लाल जलपाइक ने भगत जगोता को 35 वोटो से हराया। जय लाल जलपाईक ने उन्हें जिला सोलन का अध्यक्ष चुने जाने पर प्रवक्ता साहब सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि वे वे प्रवक्ता साथियों की हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे तथा प्रवक्ता संघ की समस्याओं को सरकार के समक्ष और विभाग के समक्ष उठाने का पूरा प्रयास करेंगे।

नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपसी सहमति न बनने की वजह से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए भगत जगोता, जय लाल जलपाइक तथा दीपक ओझा ने अपना नामांकन भरा। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव शुरू हुआ, जिसमें लगभग 200 से अधिक डेलिगेट्स ने भाग लिया। यह डेलिगेट्स अपने-अपने स्कूलों से चुनकर आए थे। इस समय जिला सोलन में कुल 146 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं जहां से डेलिगेट्स भाग लेने आए थे।

चुनाव प्रक्रिया से पहले जनरल हाउस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुरानी कार्यकारिणी ने अपने पिछले साढ़े तीन वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और पिछले तीन वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बहुत से प्रवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जनरल हाउस के अंत में जिला सोलन के अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर ने अपने पिछले कार्यकाल के बारे में जानकारी दी और लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी प्रवक्ता साथियों से पिछले दो-दो टेन्योर में उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।