हिमाचल प्रदेश: D.El.Ed. CET-2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, 3203 परीक्षार्थी सफल

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित D.El.Ed. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)-2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा सत्र 2025-2027 के लिए 29 मई 2025 को राज्यभर के 87 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई थी।

बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 15,609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 14,352 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 3,203 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं जबकि 1,257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

D.El.Ed. CET-2025

D.El.Ed. CET-2025 परीक्षा में Distinguished Sports Persons श्रेणी के अंतर्गत सफल घोषित अभ्यर्थियों के लिए स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह काउंसलिंग 21 जुलाई 2025 तथा 22 जुलाई 2025 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, धर्मशाला में प्रातः 10:30 बजे से आरंभ होगी।

सभी पात्र अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में अपने मूल प्रमाण पत्रों (Original Documents) के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। दस्तावेजों की जांच के पश्चात ही संबंधित अभ्यर्थियों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।

सीट आवंटन व अंतिम मेरिट सूची से संबंधित जानकारी व तिथियाँ भी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर प्रकाशित की जाएंगी। परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।