धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) नवंबर 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा TGT (नॉन-मेडिकल), भाषा अध्यापक (एल.टी.), पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। TGT (नॉन-मेडिकल) की परीक्षा 24 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 7,176 उम्मीदवार शामिल होंगे। इसी दिन एल.टी. (भाषा अध्यापक) की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 2,508 उम्मीदवार भाग लेंगे। पंजाबी और उर्दू TET की परीक्षा 26 नवंबर 2024 को होगी। पंजाबी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 88 उम्मीदवार शामिल होंगे, जबकि उर्दू की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी, जिसमें 12 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।