शिमला : हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। विशेष डिटेक्शन टीम ने फोरलेन पर नाका लगाकर बिलासपुर से किरतपुर की ओर तेज़ गति से जा रही एक सफेद अल्टो कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, कार चालक ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की, जिसके बाद टीम ने उसका पीछा किया।
कार जब आरटीओ बैरियर के पास पहुँची, तो उसमें सवार एक व्यक्ति नारंगी रंग का पार्सल लेकर कार से बाहर निकला और जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 84.5 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान संदीप सिंह (30 वर्ष), पुत्र बहादुर सिंह, निवासी मकान नंबर 72, एसएएस नगर, मोहाली (चंडीगढ़) के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर स्वारघाट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह सख्त अभियान भविष्य में भी इसी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।