हिमाचल मुस्लिक वेलफेयर सोसायटी ने जेबीटी प्रशिक्षुओं के समर्थन में उतरी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: नियमित सेवा बांड को लेकर मोर्चा संभाले जेबीटी प्रशिक्षुओं के समर्थन में प्रतिदिन दर्जनों सैकडों लोग जुडते जा रहे है। क्रमिक अनशन पर बैठे जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ संगठनों एवं संस्थाओं की संख्या लगभग चार दर्जन के करीब पहुंच चुकी है तथा वह भी जेबीटी प्रशिक्षुओं का समर्थन देने को तैयार है। शुक्रवार को ऑल हिमाचल मुस्लिक वेलफेयर सोसायटी ने जेबीटी प्रशिक्षुओं को देश व समाज का अमुल्य धन करार देकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का ऐलान कर दिया है। सोसायटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने संघर्षरत प्रशिक्षुओं के साथ आयोजित बैठक में कहा कि युवाओं में संघर्ष से उत्पन्न होने वाला असंतोष और आक्रोश देश व समाज दोनों के हक में नहीं है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश कर्मचारी परिसंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चमनलाल गुप्ता ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं का पूरे प्रदेश में क्रमिक अनषन यही दर्शाता है कि कहीं न कहीं इनके साथ कुछ अन्याय हो रहा है तथा लगातार जारी अनषन आगामी किसी खतरे का संदेष भी दे रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं के समर्थन के साथ प्रदेश सरकार से प्रशिक्षुओं से शीघ्र वार्तालाप का आग्रह किया है तथा उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है। उधर 25वें दिन क्रमिक अनशन के दौरान जेबीटी प्रशिक्षु संघ के जिला सचिव अरूण भृगु एवं रामगोपाल ने कहा कि जिला सिरमौर से 186 प्रशिक्षु आंदोलनरत है लेकिन इकरारनामे के प्रति उदासीन रवैया अख्तियार होने के चलते प्रदेष के 1752 प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।