हिमाचल में अगले सत्र से 100 CBSE स्कूल होंगे शुरू, अलग होगी ड्रेस और बिल्डिंग का रंग

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से CBSE पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई शुरू की जाएगी। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ छात्रों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने हेतु मेस की व्यवस्था भी होगी। यह फैसला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि CBSE पैटर्न पर आधारित इन स्कूलों की बिल्डिंग का रंग अलग होगा और यहां पढ़ने वाले छात्रों की वर्दी भी अलग होगी, ताकि इनकी एक अलग पहचान बन सके।

86 स्कूलों की हुई पहचान

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में CBSE के मानदंडों को पूरा करने वाले 86 स्कूलों की पहचान पहले ही की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने शेष स्कूलों में भी जल्द से जल्द सभी मानदंड पूरे करने के निर्देश दिए।

राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के काम में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों का कैंपस सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए, जहां खेलकूद के लिए भी पर्याप्त जगह हो।

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।