हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान, तेज हवाओं का अलर्ट

Photo of author

By Hills Post

शिमला: माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के बहुत से हिस्सों में एक सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कई जिलों में 24 से 27 मई तक तेज हवाएं चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अपनी चेतावनी में 23, 24, 25 और 26 मई के दिन मध्य ऊंचाई और मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। माैसम विभाग ने 24 मई के दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान 50- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कहा है कि आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1. 5 कि.मी. हवा का चक्रवाती परिसंचन बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटो में तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नही है। दो दिन बाद धीरे-धीरे तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।