Hills Post

हिमाचल में कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान में वैक्सीन उत्पादन शुरू

Demo

सोलन: हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) में वैक्सीन उत्पादन शुरू कर दिया गया है । उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 2008 में सीआरआई कसौली में महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया गया था। अब सीआरआई का वैक्सीन उत्पादन का लाइसेंस भी बहाल कर दिया गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 फरवरी 2010 को वैक्सीन सप्लाई के आदेश दिए थे |

प्राप्त सूचना के अनुसार सीआरआई कसौली, पाश्चर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कुन्नूर, बीसीजी वैक्सीन लैब गिंड़ी को वैक्सीन उत्पादन करने और सप्लाई करने के लिए कहा गया है। सीआरआई कसौली के निदेशक केआर मणि ने इसकी पुष्टि की है।