हिमाचल में कृषि विभाग में भरे जाएंगे 65 पद, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों (Agricultural Development Officers) के 65 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा संचालित की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

इन पदों के लिए श्रेणीवार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कुल 65 पदों में से 22 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, जबकि अन्य पद अनारक्षित विकलांग, दृष्टिबाधित (बैकलॉग), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और श्रेणीवार विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर उपलब्ध है।

aggriculture department

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। पात्रता मापदंड के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदक के पास बी.एससी (कृषि) की (द्वितीय श्रेणी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या ICAR द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। वांछनीय योग्यताओं में एम.एससी (कृषि) में प्रथम श्रेणी और हिमाचल प्रदेश की रीति-रिवाजों, बोलियों, और राज्य की विशिष्ट परिस्थितियों का ज्ञान शामिल है। आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Demo ---

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये शुल्क निर्धारित है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS-UR-BPL) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपये है। महिला उम्मीदवारों, नेत्रहीन और दृष्टिहीन उम्मीदवारों तथा वे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें सेवा अवधि पूरी होने के बाद मुक्त किया गया हो, के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।