हिमाचल में कॉस्मेटिक फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध पटाखा निर्माण, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : बद्दी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव थाना स्थित Alina Cosmetic फैक्ट्री में छापेमारी की और वहां से अवैध रूप से निर्मित पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से 15 गत्ता पेटियों में भरे अवैध ज्वलनशील पटाखे और एक नाइट्रिक एसिड की प्लास्टिक कैनी जब्त की।

पुलिस थाना बद्दी की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त फैक्ट्री में बिना अनुमति के पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब फैक्ट्री परिसर की तलाशी ली गई, तो वहां अवैध पटाखों का निर्माण जारी था।

मौके पर फैक्ट्री का मालिक संदीप सिंगला पुत्र गांधी राम, निवासी सेक्टर-2, पंचकूला (हरियाणा) मौजूद मिला, जो पटाखों के निर्माण या भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने मौके पर सभी अवैध सामग्री को कब्जे में लेकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अवैध पटाखों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। किसी भी स्थिति में बिना अनुमति पटाखों का निर्माण या भंडारण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।