धर्मशाला: प्रदेश में आगामी तीन वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के तहत 1150 पशु औषधालय खोले जाएंगे, जिनमें से 239 औषधालय कांगड़ा जिला की ऐसी पंचायती में खोले जाएंगे जहां पर अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने बुधवार को ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र की पंचायत सिहोरपाईं में पशु-औषधालय का उदघाटन करने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि कृषि में पशुधन का विशेष महत्व है तथा प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की चिकित्सा हेतू प्रत्येक पंचायत में एक-एक पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया है ताकि किसानों को पशुओं की चिकित्सा उनके घर-द्वार पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शीघ्र ही वैटनरी फार्मासिस्ट के 800 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।
श्री रमेश ध्वाला ने बताया कि कृषि में विविधता लाने के दृष्टिगत जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजैंसी के माध्यम से 400 करोड़ रूपये की कृषि योजनाएं तैयार की जा रही है, जिसके अन्तर्गत कृषि को बढ़ावा देने के लिये कई कार्यक्रम कार्यान्वित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी गांवों में रहती है तथा 70 प्रतिशत लोग सीधे तौर पर कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि कृषि को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 353 करोड़ रूपये की पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्घि योजना तथा 300 करोड़ रूपये की दूध गंगा परियोजना इत्यादि आरम्भ की गई हैं ताकि किसानों की आर्थिकी के मजबूत होने के साथ-साथ बेरोजग़ारी की समस्या का भी कुछ समाधान हो सके।