हिमाचल में खूनी इश्क: महिला मित्र से मिलने आए बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या

Photo of author

By पंकज जयसवाल

कुल्लू, : देवभूमि के शांत वादियों वाले कुल्लू जिले का बंजार क्षेत्र उस वक्त दहल गया जब एक युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय दीपक झा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। दीपक अपनी एक महिला मित्र से मिलने के लिए चंडीगढ़ से टैक्सी किराये पर लेकर बंजार पहुंचा था, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह उसकी आखिरी यात्रा साबित होगी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक झा बीते दिनों एक महिला मित्र से मिलने के लिए गाड़ा गुशेणी की ओर जा रहा था। इसी दौरान महिला के पति और अन्य ग्रामीणों को उसके आने की भनक लग गई। गुस्साए लोगों ने उसे बाहू नामक स्थान के पास घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां दीपक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। इसके बाद भी जब भीड़ का मन नहीं भरा, तो वे उसे गाड़ा गुशेणी की तरफ ले गए, जहां दोबारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और उसे लहूलुहान कर दिया गया।

दीपक के साथ हरियाणा से आए टैक्सी चालक ने जब स्थिति को बिगड़ते देखा, तो उसने तुरंत स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत बंजार अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया।

इस मामले पर कुल्लू के एसपी मदनलाल कौशल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों को बिहार में सूचित कर दिया गया है और उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

इस पूरी वारदात के बाद संबंधित महिला की स्थिति भी काफी चिंताजनक बनी हुई है। वह इस हिंसक घटना के बाद गहरे सदमे (Shock) में है, जिसके कारण उसे भी ढालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान इस मामले की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।