हिमाचल में खैर तस्कर पकडे

Photo of author

By Hills Post

नाहन: आखिर लंबे समय से सक्रिय खैर तस्करों में एक बडी खेप पकडने में वन महकमे ने कामयाबी हासिल की है। बुधवार सुबह वरिष्ठ वन रक्षक योगेश कुमार की टीम द्वारा 20 क्विंटल खैर के मोछों के साथ मझोली निवासी ईरशाद खान पुत्र मुखतिया खान व पिकअप चालक बबलू शेख पुत्र रहमत अली मोहल्ला हरिपुर नाहन को कोलर के समीप दबोचा। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वन रक्षक योगेश, प्रभारी जुगल किशोर, वन रक्षक विनोद कुमार, आरओ ज्ञानचंद, बीओ महेंद्र सिंह, दलीप सिंह, ईश्वर, यशपाल व सुखराम आदि को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खैर तस्कर को दबोचने के लिए जाल बिछा लिया गया था।

तीन स्थानों पर विभाजित दलों ने तस्करों के लिए जाल बिछाया था। तीन स्थानों पर बंटी टीम ने एनएच-72 बोहलियों के समीप पिकअप नंबर-एचपी-18ए-0342 को हाथ देकर रोकना चाहा। वन टीम को देख चालक ने खैर से भी पिकअप को ओर गति दे दी। वन विभाग की संयुक्त टीम ने गाडी का पीछा करते हुए उसे कोलर के समीप दबोच पुलिस को बुलाया गया। वन विभाग की संयुक्त टीम हर चोर रास्ते पर पैनी नजर रखे थी। आखिर बुधवार को टीम ने पिकअप चालक बबलू शेख पुत्र रहमत अली हरिपुर निवासी व इरशाद को धर दबोचा। खास बात तो यह है कि गाडी तस्करों ने किराए पर ली थी। उधर डीएफओ एचवी कथूरिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पकडे खैर तस्करों से कोई कागज नहीं थे। खैर की कीमत करीब 50000 आंकी जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।