नाहन: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर मौजूदा सरकार सक्रिय हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल ने नाहन में कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत के बाद देर शाम पत्रकारों से बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सीधे चुनाव प्रदेश में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। साथ ही कहा कि पार्टी के चुनाव चिंह पर चुनाव करवाने का फैसला पार्टी में लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। साथ ही इस बारे विपक्ष को भी विश्वास में लिया गया था। उन्होंने कहा कि पार्टी चिंह पर चुनाव लडना है या नहीं यह प्रत्याशी व पार्टी के जिलाधिकारी तय करेंगे। उन्होंने ने कहा कि वह मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कुछ बिंदूओं को लेकर बचाव की मुद्रा में आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बारिश के भारी नुकसान के बाद केंद्र से एक फूटी कोडी भी नहीं मिल पाई जबकि प्रदेश के दो कांग्रेसी नेता केंद्र में मंत्री है। बिंदल ने कहा कि प्रदेश से औद्योगिक पैकेज छीन लिया गया लेकिन कांग्रेस के नेता खामौश रहे। बिंदल ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता विकास चाहती है तो भाजपा की मौजूदा सरकार को समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के चुनाव सीधे करवाने का सहासिक फैसला लिया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि निजी विश्वविद्यालयों को सरकार ने निःशुल्क जमीनें दी है। लेकिन हाकीकत इसके विपरित है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में भाजपा इन चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी क्योंकि प्रदेशवासी समझ चुके हैं कि प्रदेश हित में भाजपा को समर्थन करना जरूर है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष बलदेव तोमर व सीपीएस सुखराम इत्यादि भी मौजूद थे।