Hills Post

हिमाचल में पुनर्वास केंद्र से भागे तेंदुए, चार लोग जख्मी

शिमला. हिमाचल प्रदेश वन्यप्राणी विभाग के शिमला स्थित बचाव एवं पुनर्वास केंद्र टूटीकंडी से शनिवार सुबह दो तेंदुओं ने चार लोगों को जख्मी कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल पशु चिकित्या अधिकारी डॉक्टर संदीप रत्न दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जबकि अन्य घायलों में फार्मासिस्ट जगत सिंह, वन रक्षक जिया लाल और सफाई कर्मचारी बाबू लाल को बताया गया हैं।

बताया जाता है कि पुनर्वास केंद्र के एक पिंजरे का ताला खुला होने पर यह हादसा हुआ है, लेकिन अर्से से पिंजरे में रहने वाले तेंदुए अधिक दूर नहीं भाग सके और उन्हें केंद्र के साथ लगते जंगल में ही काबू कर लिया गया। पुनर्वास केंद्र से तड़के तेंदुओं के भागने की सूचना मिलने पर केंद्र से चार लोगों की टीम को उन्हें पकड़ने के लिए रवाना किया गया। स्थानीय लोगों को भी यह सूचना मिली तो इलाके में भय का माहौल इलाके में बन गया, क्योंकि दोनों तेंदुए व्यस्क थे। वन विभाग का कहना है कि उन्हें खुले जंगल में पकड़ना मुश्किल था। इस लिए तेंदुओं को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन की मदद ली गई। पहले तेंदुओं को चारों और घेरा गया और फिर गन की मदद से उन्हें बेहोश किया गया।

Demo