हिमाचल में पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर नाहन युवा कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

नाहन: हिमाचल प्रदेश में पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर नाहन युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने आज नाहन में कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस पेपर लीक मामले में मांग की जा रही है कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिए पहले डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाया जाए | जालटा ने कहा कि नैतिकता की बात करने वाली भाजपा शासित सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने पद से इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि उनके आंदोलन को तोड़ने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है और आज नाहन में भी पुलिस कर्मियों द्वारा उनको अनशन स्थल से हटाने की कोशिश की गई।

nahan congress pc

जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं को प्रताड़ित कर रही है और प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे युवा है जिन्होंने इस पुलिस परीक्षा को पास किया था मगर पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द हुई है और अब परीक्षा पास कर चुके युवा निराश और हताश होकर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मांग पूरी ना होने तक उनकी क्रमिक भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी।

Demo