सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से माैसम बदल गया है। हिमाचल के सिरमौर, सोलन शिमला, लाहौल-स्पीति और कुल्लू सहित अन्य जिलों में भी आज सुबह से मौसम ख़राब चल रहा है। हिमाचल में बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला की चूड़धार की चोटी, रोहतांग दर्रा, अटल टनल के सहित अनेक ऊंचाई वाले स्थलों पर हल्की बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरा हिमाचल ठंड की चपेट में आ गया है। वहीं पर्यटक बदले मौसम का आनंद ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 से होकर पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। वहीं अटल टनल होकर भी पर्यटक लाहौल पहुंचे हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11-12 जनवरी को हिमाचल में के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 15 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र ने 16 व 17 जनवरी को फिर से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है।