हिमाचल में बारिश की संभावना, तेज हवाओं का भी अलर्ट

Photo of author

By Hills Post

शिमला: माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले एक से तीन मई तक कई स्थानों पर हल्की तथा चार से पांच मई तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में माैसम बदलने की संभावना है। हिमचाल प्रदेश के सोलन, शिमला सहित अनेक स्थानों पर आज भी हल्के बादल छाए हुए हैं।

माैसम विज्ञान केंद्र ने लगभग 24 घंटे के अंतराल के बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश बेहद ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने का भी अलर्ट है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 5-6 मई तक माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा व शिमला के कुछ स्थानों पर आज भी हल्की बारिश हो सकती है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सोलन 14.6, नाहन 16.3, पांवटा साहिब 26.0, धर्मशाला 14.6, सुंदरनगर 18.1, भुंतर 14.0, कल्पा 7.7, ऊना 19.2, केलांग 4.3, पालमपुर 20.0, मनाली 10.1, चंबा 16.4, कांगड़ा 20.5, मंडी 19.3, रिकांगपिओ 12.2, बिलासपुर 18.9, हमीरपुर 18.5, डलहाैजी 16.1, कुफरी 13.2, कुकुमसेरी 6.2, नारकंडा 10.9, भरमाैर 14.7, बरठीं 17.8, कसाैली 17.3, सराहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।