शिमला: खराब मौसम के कारण कुल्लू का दौरा रद्द कर सड़क मार्ग से राजधानी शिमला लौटते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने शिमला पहुंचते ही प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति और नुकसान की उच्च स्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट ली और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों के लिए जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा, “कृपया प्रशासनिक निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, सतर्क रहें और नदी-नालों के पास जाने का जोखिम बिल्कुल न उठाएं।”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को आपदा प्रभावित चंबा और कांगड़ा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। आज उनका कुल्लू जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा शिमला लौटना पड़ा।