हिमाचल में भी बुलडोजर चला: NDPS आरोपी की संपत्ति पर कार्रवाई

सोलन : बद्दी पुलिस ने आज एक अहम कदम उठाते हुए नशा तस्करी के आरोपी द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया। यह कार्रवाई पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें NDPS एक्ट के तहत नामजद आरोपी सर्वजीत सिंह उर्फ चिम्मा के अवैध कब्जे को हटाया गया।

आरोपी सर्वजीत सिंह, पुत्र खुशी राम, निवासी किशनपुरा, डाकघर गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश), के खिलाफ पहले से ही चार एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने अपराध से प्राप्त अवैध धन का उपयोग करते हुए 1 बिस्वा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया था।

संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उस अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन की ‘अपराध मुक्त समाज’ की दिशा में एक सख्त और स्पष्ट संदेश है कि अपराध से अर्जित संपत्तियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बद्दी के पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि NDPS जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।