हिमाचल में यहां शादी में भीड़ जुटाने पर वसूला पांच हजार जुर्माना

ऊना: उपमंडल अंब में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों व मौतों का आंकड़ा बढ़ने से अब प्रशासन ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। प्रशासन ने अंब क्षेत्र के ठठल गांव में शादी नियमों के विपरीत भीड़ जुटने पर मौके पर पहुंच कर शादी के आयोजक को 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया, तो वही भीड़ को भी वहां से हटाया गया। 

तहसीलदार अंब अभिषेक भास्कर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग शादियों में नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि वह नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।