ऊना : वीरवार देर शाम आई कोविड की जांच रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक ऊना कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया है। सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय में सेवाएं दे रहे अन्य पुलिस जवानों को आइसोलेट होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने एसपी कार्यालय में तैनात जवान ने कोविड की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद तुरंत एसपी ऊना कार्यालय को 22 व 23 अप्रैल को बंद कर दिया गया है। साथ ही पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पॉजीटिव कर्मी के संपर्क में आए अन्य स्टाफ को आइसोलेट होने को कहा गया है। जिनकी भी कोविड जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए भागदौड़ करती रहती है। ऐसे में इस वैश्विक महामारी में केवल बचाव में ही बचाव है। हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें और दो गज की दूरी रखें, ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।