कुल्लू : जिले की खराहल घाटी के देवधार गांव में मंगलवार सुबह एक बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 33 वर्षीय आरोपी जगदीप का अपने पिता ज्ञानचंद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पिता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की लगातार तलाश के बाद उसे दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।