हिमाचल में श्रावण अष्टमी मेलों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था कडी

Demo ---

ज्वालामुखी: श्रावण अष्टमी मेलों के दृष्टिगत जिला कांगड़ा के प्रसिद्घ शक्तिपीठ ज्वालामुखी, ब्रजेश्वरी देवी तथा श्रीचामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम में श्रद्घालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिये गये हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आर. एस. गुप्ता ने बताया कि 10 से 19 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों में लागों की संख्या श्रद्घालु आते हैं, जिनकी सुरक्षा व सुविधा के लिये प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि तीनों शक्तिपीठों में धारा 144 को लागू किया गया है, जिसके तहत आग्नेय व धारधार शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त मन्दिरों में लंगर लगाने के लिये अलग से जगह आबंटित की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत मन्दिर परिसरों को सैक्टरों में बांटा गया है, जिनमें एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल तैनात किये गये हैं। वाहनों की पार्किंग के लिये अस्थाई पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। कांगड़ा मन्दिर में यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिये पालमपुर, धर्मशाला व शाहपुर की ओर के वाहनों को बाई पास के रास्ते भेजा जा रहा है ताकि शहर में यातायात अवरोध न हो।

उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिगत होटल अथवा सराय मालिकों को निर्देश दिये हैं कि श्रद्घालुओं को ठहराने से पूर्व उनकी पूर्ण पहचान दर्ज करें और घरों में श्रद्घालुओं को ठहराने वाले लोग भी पुख्ता पहचान के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति को न ठहरायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को पाये जाने पर शीघ्र तैनात पुलिस बलों या मन्दिर प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, लंगर लगाने वाली संस्थाओं तथा श्रद्घालुओं से अपील की है कि वह मन्दिर परिसर में सफाई बनाये रखने में सहयोग दें और मन्दिर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गन्दगी न फैलाएं ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की संभावना उत्पन्न न हो।

उन्होंने स्थानीय लोगों एवं श्रद्घालुओं से अपील की है कि मेलों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को अपना रचनात्मक सहयोग दें तथा किसी की जगह ज्यादा भीड़ में एकत्रित न हों।