शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब होम स्टे का पंजीकरण 10 दिनों के भीतर ऑनलाइन हो जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को इसके लिए तुरंत एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, HPTDC के होटलों और सभी सरकारी विश्राम गृहों में अब खाने के बिल सहित हर तरह का भुगतान अनिवार्य रूप से ऑनलाइन ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य की पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सभी विभागों के पोर्टल यूजर-फ्रेंडली (इस्तेमाल में आसान) होने चाहिए। इसके लिए उन्होंने पेशेवर सॉफ्टवेयर कंपनियों की सेवाएं लेने के लिए टेंडर जारी करने को कहा।

पर्यटन परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए, मुख्यमंत्री ने एशियन विकास बैंक (ADB) और पर्यटन विकास बोर्ड की परियोजनाओं के नक्शे (डिजाइन) तैयार करने के लिए पेशेवर आर्किटेक्ट्स को सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 दिनों के भीतर विज्ञापन जारी किया जाए।
श्री सुक्खू ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक औपचारिकताओं को सरल और तेज करने पर जोर दिया। बैठक में पर्यटन निवेश प्रोत्साहन परिषद के नियमों में बदलाव पर भी चर्चा हुई, ताकि निर्माणाधीन होटलों को भी इसके दायरे में लाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की घाटे में चल रही इकाइयों के संचालन और रखरखाव की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।