हिमाचल में 26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शुरू

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला से 26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ का भी शुभारंभ किया।

वेंटिलेटर और ECG जैसी सुविधाओं से लैस हैं नई एम्बुलेंस

राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 के बेड़े में शामिल की गईं ये 26 नई एम्बुलेंस अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, ECG मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन सहित 19 तरह की आपातकालीन सुविधाएं मौजूद हैं। इन एम्बुलेंस को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया जाएगा ताकि गंभीर मरीजों को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके। इन एम्बुलेंस के साथ एक प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन भी मौजूद रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नई एम्बुलेंस के जुड़ने से प्रदेश में कुल 267 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवाएं देंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में निश्चित रूप से सुधार होगा।

60 दिनों तक चलेगा ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’

मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे के खतरे से बचाने के लिए 60 दिवसीय ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ की भी शुरुआत की। यह अभियान 8 दिसंबर, 2025 तक चलेगा, जिसके तहत जागरूकता फैलाने और तम्बाकू नियंत्रण कानूनों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया जाएगा।

सुक्खू ने कहा कि तम्बाकू हर साल देश में लाखों जानें लेता है और यह अक्सर अन्य नशों का प्रवेश द्वार बनता है। हमारी सरकार ई-सिगरेट और हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करेगी। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे हर स्कूल और गांव को तम्बाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य रखें।

इस अभियान के तहत, सभी शिक्षण संस्थानों को ‘तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान’ के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त तम्बाकू त्याग सेवाएं और परामर्श भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू से दूर रहने और इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।