हिमाचल में 30 प्रतिशत बस किराए बढोतरी को लेकर प्रदर्शन

नाहन: सी0पी0आई0(एम0) जिला सिरमौर कमेटी के आहवान पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओे ने बुधवार को नाहन में मुख्य बस स्टैन्ड पर प्रदेश सरकार द्वारा अनावश्यक एंव तानाशाही रूप से 30 प्रतिशत बस किराए की भारी भरकम बढोतरी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी कच्चा टैंक पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए तथा बैनर, झण्डों एंव नारों से लिखी तखतियों को लेकर कच्चा टैंक बाजार से होते हुए मुख्य बस स्टैण्ड पर पहुंचे । बस अड्डे पर रैली ने जनसभा का रूप ले लिया । जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि बस किराया बढाने का कदम भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है । उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने इस किराये को बढाने का निर्णय उस दिन लिया जिस दिन भाजपा ने शिमला में मंहगाई के विरोध में रैली का आयोजन किया था । उन्होनें जिला सिरमौर के संदर्भ में कहा कि यहां पर रोजाना हर रोज विद्यार्थी तथा मजदूर बडी संख्या में बसों में सफर करते है इस बढे हुए किराए का सबसे अधिक असर इन लोगों पर पडेगा । रैली को दयाकिशन, सन्तोष कपूर, गुरविन्द सिंह, सतपाल मान तथा वरिष्ठ पार्टी सदस्य, रणजीत ने सम्बोधित किया तथा सरकार से इस जनविरोधी बस किरायों को वापिस लेने की मांग की तथा चेतावनी दी कि सरकार जब तक बस किराए को कम नहीं करेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा ।

Demo