शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने सत्र 2025-26 के लिए पुरुष सीनियर कैंप और टीम (वन डे एवं टी-20) के चयन हेतु ट्रायल आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रायल 27 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
एचपीसीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार, चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए इन ट्रायल में उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो एचपीसीए के साथ पंजीकृत हैं।

इस ट्रायल के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, पात्रता सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इनमें जन्म प्रमाण पत्र ( रजिस्ट्रार, ग्राम पंचायत या जिला कार्यालय द्वारा जारी), मैट्रिक सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र (हिमाचल का), और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, यदि खिलाड़ी का जन्म हिमाचल प्रदेश के बाहर हुआ है तो उन्हें हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में 01 सितंबर 2024 से पहले जारी पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वैकल्पिक रूप से, खिलाड़ी को यह प्रमाणित करना होगा कि वह 01 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल में कार्यरत था, जिसके लिए नौकरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा।
एचपीसीए ने ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। खिलाड़ियों को सूचित किया गया है कि ट्रायल में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या ट्रायल शुल्क नहीं दिया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को रंगीन क्रिकेट ड्रेस में आना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत क्रिकेट उपकरण जैसे बैट, पैड, दस्ताने, टोपी/हेलमेट आदि स्वयं लाने होंगे। एचपीसीए ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रायल शुरू होने से पूर्व आयोजन स्थल पर समय से पहुंचें।