हिमाचल CM ने दिए सड़कों और बिजली-पानी की बहाली के निर्देश

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और दो लोग अभी भी लापता हैं। बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो दिनों में मंडी जिले में पांच लोगों की जान गई है। उन्होंने इस मानसून सीजन में हुई भारी तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में 417 लोगों की मौत हो चुकी है, 45 लोग लापता हैं और 4582 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस साल सितंबर माह में सामान्य से 136 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।

अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को हाई अलर्ट पर रहने और प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों को तुरंत बहाल करने को कहा, ताकि बागवानों की फसल समय पर मंडियों तक पहुंच सके। इसके अलावा, प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रभावितों के लिए सरकार की मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आपदा में बेघर हुए परिवारों को सरकार विशेष राहत पैकेज के तहत शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार रुपये मासिक किराया प्रदान कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि असुरक्षित घरों में रह रहे लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।