हिमाचल U-23 टीम ने पांडिचेरी को हराकर नॉकआउट के लिए किया क्वालीफाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पुरुष U-23 टीम ने आज रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा में पांडिचेरी पर 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज कर नॉकआउट चरण के लिए जगह बना ली। इस जीत के साथ, हिमाचल के ग्रुप चरण में 6 जीत के साथ कुल 24 अंक हो गए। हिमाचल ग्रुप A में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि गुजरात ने 28 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

हिमाचल और पांडिचेरी के बीच हुए इस मुकाबले में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह निर्णय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। हिमाचल के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांडिचेरी की टीम को 27.2 ओवर में मात्र 88 रन पर ही समेट दिया। पांडिचेरी का कोई भी बल्लेबाज हिमाचल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पांडिचेरी की ओर से कप्तान नितिन प्रणव ने सबसे अधिक 17 रन बनाए, लेकिन वह भी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

हिमाचल के लिए ऋतिक वी कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। अनिकेत ने 3 और अन्य गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी से पांडिचेरी की बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल के बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक रुख अपनाया। टीम ने मात्र 6.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ठाकुर ने 14 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। कप्तान मिरदुल ने 13 गेंदों में 4 छक्के लगाकर 28 रन बनाए। इस तरह हिमाचल ने न केवल आसान जीत दर्ज की बल्कि 4 अंक हासिल कर नॉकआउट में प्रवेश भी किया।

ग्रुप B में हरियाणा ने शीर्ष स्थान हासिल किया और आंध्र प्रदेश ने भी नॉकआउट में जगह बनाई जबकि ग्रुप C, D, और E के अभी मुकाबले बाकी हैं, और इन ग्रुप्स से नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें जल्द तय होंगी।

हिमाचल की टीम ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वे नॉकआउट में अन्य टीमों के लिए एक मजबूत दावेदार हैं। गेंदबाजों और बल्लेबाजों का संतुलित प्रदर्शन उनकी सफलता की कुंजी रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नॉकआउट चरण में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।