नाहन: कालाअंब स्थित हिमालय ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट फीस वृद्धी को लेकर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। यहां स्थित नर्सिंग कालेज की छात्राएं पिछले दो दिनों से से फीस वृद्धी को लेकर कालेज परिसर के बाहर हडताल पर बैठी हुई हैं, वहीं कालेज प्रशासन इनकी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है। छात्राओं ने शनिवार को अपनी मांग को लेकर उपायुक्त सिरमौर का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन छात्राओं का कहना है कि उपायुक्त सिरमौर से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। उपायुक्त से मिलने आई छात्राओं में से तीन छात्राओं की तबीयत भी खराब हो गई, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हें उपचार दिया गया। गौर हो कि फीस वृद्वि को लेकर छात्राएं व कालेज प्रशासन आमने सामने आ गए है, जहां नर्सिंग की छात्राएं फीस बढोतरी को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं, वहीं कालेज प्रशासन इसे वापिस लेने से साफ मना कर रहा है।
छात्राओं ने बताया कि उनकी हास्टल फीस में कालेज प्रशासन ने एकाएक 4 हजार रूपए की वृद्वि कर दी है जो कि बहुत ही ज्यादा है। इस बारे में कालेज प्रशासन ने पहले सूचित नहीं किया और यह देखते हुए की परीक्षाएं सर पर जबरदस्ती फीस वसूलने की कोशिश कालेज प्रशासन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कालेज के चेयरमेन द्वारा उन्हें बार-बार फीस वृद्वि को लेकर डराया धमकाया जाता है और इसका विरोध करने पर छात्रों को कालेज से निकालने की भी धमकियां दी जाती है।
छात्राओं ने बताया कि कालेज प्रशासन सुविधाओं के नाम पर हजारों रूपयों की फीस छात्रों से वसूल कर रहा है जबकि कालेज में नाम मात्र की ही सुविधाएं उपलब्ध है। छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने यह हडताल शुरू की तो कालेज के चेयरमेन ने आकर छात्राओं को धमकाया व ओर कहा कि अगर यह हडताल जारी रही तो इसका परिणाम छात्राओं को भुगतना पडेगा। वहीं इस बारे में कालेज के नर्सिंग प्रिंसीपल डा0 एके गर्ग ने बताया कि छात्राओं की मेस फीस में 4 हजार रूपए की वृद्वि की गई है और कुछ छात्राओं ने पैसे जमा भी करवा दिए गए है। जो छात्राएं पैसे नहीं देना चाहती है वो हास्टल से बाहर रहे। गौर हो कि यह पहला मौका नहीं है कि जब हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट फीस वृद्वि को लेकर सुर्खियों में आया। पहले भी यहां इस तरह के मामले प्रकाश में आए है।