हिम MSME फेस्ट में पहली बार बनेगा फैक्ट्री आउटलेट जोन, बड़े ब्रांड्स देंगे भारी छूट

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने जा रहा हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 केवल उद्योगपतियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी खरीदारी का एक बड़ा उत्सव बनने जा रहा है। महोत्सव के इतिहास में पहली बार एक विशेष फैक्ट्री आउटलेट जोन की स्थापना की जा रही है, जो उपभोक्ताओं के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।

उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस ने जानकारी दी कि इस जोन में लगभग 50 प्रतिष्ठित फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल लगाए जाएंगे। यह पहल उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि औद्योगीकरण का सीधा लाभ आम आदमी को मिल सके और वे किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद खरीद सकें।

इस फैक्ट्री आउटलेट जोन में उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे उत्पादों की एक विस्तृत और विविध श्रृंखला उपलब्ध होगी। यहां आगंतुकों को खाद्य उत्पाद, रेडी-टू-ईट फूड आइटम्स, हथकरघा, वस्त्र, पारंपरिक परिधान, घरेलू उपकरण, चमड़ा उत्पाद, स्पोर्ट्स शूज, बेकरी और पैकेज्ड फूड जैसे सामान आसानी से मिल सकेंगे। इसके अलावा, प्रदेश के स्थानीय और पारंपरिक उत्पाद भी यहां उपलब्ध होंगे, जो हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत, कारीगरों के हुनर और एमएसएमई सेक्टर की गुणवत्ता को प्रदर्शित करेंगे। यह जोन खरीदारी के साथ-साथ प्रदेश की कला और शिल्प को करीब से जानने का भी मौका देगा।

फैक्ट्री आउटलेट मॉडल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह उत्पादक और उपभोक्ता के बीच बिचौलियों को हटाकर सीधा संवाद स्थापित करता है। इससे उत्पादों की कीमतें बाजार से कम होती हैं और गुणवत्ता भी बरकरार रहती है। यह व्यवस्था न केवल खरीदारी को सस्ता और पारदर्शी बनाती है, बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा भी जीतती है।

वहीं, दूसरी ओर छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा। इसके जरिए उन्हें सीधे बाजार से जुड़ने, अपनी ब्रांड पहचान बनाने, ग्राहकों से फीडबैक लेने और अपनी बिक्री बढ़ाने का मौका मिलेगा। यह पहल राज्य के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और परिवारों को एक बेहतरीन शॉपिंग अनुभव देने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।