Hills Post

हैली टैक्सी सेवाएं आरम्भ होंगी

Demo ---

शिमला: धनाड्य वर्ग के पर्यटकों को राज्य में हैली टैक्सी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग तथा तीन हैली टैक्सी सेवा प्रदाताओं- सिम सैम, एयरवेज प्राईवेट लि., शिवा हैली सर्विसिज तथा मैस्को एयरलाईंज लि. के मध्य समझौता हुआ है। यह जानकारी निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन डा. अरूण शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि सिम सैम, एयरवेज प्राईवेट लि. ने कुल्लु-मनाली-कोकसर, मनाली-सिस्सु-मनाली-तांदी (डाईट), तांदी-उदयपुर तथा उदयपुर-किलाड़ के मध्य सेवाएं संचालित करने का प्रस्ताव दिया है।

शिवा हैली सर्विसिज मनाली-भुंतर-मनाली, मनाली-रोहतांगदर्रा-मनाली और सासेबेस से मनाली घाटी फैरी (जॅायराईड) का संचालन करेगी जबकि मैस्को एयरलाईंज लि. ने शिमला (अनाडेल)-चण्डीगढ़ हवाई अड्डा, चण्डीगढ़ हवाई अड्डा-धर्मशाला (पुलिस मैदान), धर्मशाला (पुलिस मैदान)-चण्डीगढ़ हवाई अड्डा, चण्डीगढ़ हवाई अड्डा-शिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)-कुल्लु हवाई अड्डा, कुल्लु हवाई अड्डा-तांदी (डाईट), तांदी (डाईट)-उदयपुर, उदयपुर-किलाड़, किलाड़-उदयपुर, उदयपुर-तांदी (डाईट), तांदी (डाईट)-कुल्लु हवाई अड्डा, कुल्लु हवाई अड्डा-शिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)-ताबो, शिमला (अनाडेल)-काजा, ताबो-काजा, काजा-ताबो, ताबो-शिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)-रिकांगपिओ अथवा रिकांगपिओ-शिमला (अनाडेल) के मध्य सेवाएं संचालित करने का प्रस्ताव किया है।

उन्होंने कहा कि हैली टैक्सी ऑपरेटरों का बेस अनाडेल हैलीपैड शिमला तथा मनाली में होगा। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के लिए टिकट हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के राज्य तथा राज्य से बाहर स्थित कार्यालयों/होटलों से प्राप्त की जा सकेगी।