नाहन : केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सिरमौर जिला के माजरा में 7 करोड रुपए की लागत से बने एस्ट्रोटर्फ माजरा का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप व भाजपा विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
सांसद सुरेश कश्यप ने एस्ट्रो टर्फ के निर्माण होने पर क्षेत्र प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि जिला सिरमौर के इतिहास में एक बड़ा दिन है जब इस प्रकार की खेल सुविधाएं क्षेत्र के लोगो को मिलने जा रही।
उन्होंने कहा कि माजरा खेल मैदान का एक अपना इतिहास रहा है और यहीं से खेलकर सीता गोसाई ने देश की हॉकी कप्तान रहकर देश की टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बहुत सारे बच्चे यहां से आगे निकल कर प्रदेश का और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऊपर रोशन करेंगे ।
सांसद कश्यप ने इस बात पर भी खुशी जताई की आज के दिन प्रधानमंत्री देश की कई सड़कों का लोकार्पण करने जा रहे है जिसमें हिमाचल प्रदेश की भी सड़कें शामिल है और उन पर कई हजार करोड रुपए खर्च किए गए।
वहीं इस दौरान हॉकी खिलाड़ियों ने एस्ट्रो टर्फ निर्माण करने के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि उन्हें पहले यहां खेलने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था मगर उन्हें यहां अच्छी सुविधा मिल गई है जिससे आने वाले समय में वह खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।