Hills Post

होमगार्ड प्रशासन का अभिन्न अंग: पदम सिंह चौहान

Demo

नाहन: उपायुक्त पदम सिंह चौहान ने कहा कि होमगार्ड प्रशासन का अभिन्न अंग है तथा राष्ट्र के लिए होमगार्ड की सेवाएं नितान्त आवश्यक है। उपायुक्त नाहन के नजदीक विक्रम कैंसल में होमगार्ड के बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि देश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं में होमगार्ड के जवान अदम्य साहस तथा समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आगे आते हैं इसलिए इनकी सेवाओं को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि निरन्तर सेवाओं को देखते हुए होमगार्ड की सभी आवश्यकताएं पूरा करने का भरसक प्रयत्न किया जाएगा। पदम सिंह चौहान ने कहा कि होमगार्ड के जवान जीवन के हर पहलू में आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा इनमें कला कौशल तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की महारथ हासिल होती है। इस दीक्षान्त समारोह में ऊना ज़िला से 12 तथा सिरमौर ज़िला से 57 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाणपत्र दिए गए। इस बुनियादी शिविर में शस्त्र चलाना, प्राथमिक सहायता, नागरिक सुरक्षा, फायर फाईटिंग, रण कलाकौशल तथा आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया। दीक्षान्त समारोह में ड्रील, यूएसी, पीटी, बैनर फाईटिंग, म्युजिकल चैयर, घड़ा फोड़, बोरी रेस, समूहगान, एकल गान, सिरमौरी लोकनृत्य तथा रस्सा-कस्सी जैसे प्रोफेशनल प्रदर्शन किये गए। आदेशक गृह रक्षा श्री बलबीर ठाकुर ने बताया कि 42 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 31 कार्य दिवस आयोजित किये गए तथा प्रशिक्षण के दौरान निरन्तरता रही। इस अवसर पर पांवटा साहिब के एसडीएम मनमोहन शर्मा, डीएसपी वीरेन्द्र ठाकुर तथा पर्यटन निगम के सहायक महा प्रबन्धक हीरा सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को नई पौशाक क्रय करने के लिए 20 हजार रूपए तथा मैदान की मरम्मत के लिए 80 हजार रूपये स्वीकृत किए।