Hills Post

होला मोहल्ला पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अशोक कुमार ने खिताब जीता

Demo

नाहन: होला मोहल्ला के समापन अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अशोक कुमार ने माली के खिताब को अपने नाम किया । नगर परिषद द्वारा विजेता अशोक को 3100 रूपए व उपविजेता संदीप को 2100 रूपये की पुरस्कार राशि से नवाजा गया । मेले के अन्तिम दिन शुक्रवार को लगभग सांय साढे 7 बजे तक चली दंगल प्रतियोगिता में हिमाचल उतरांखढ, हरियाण, पंजाब व उतर प्रदेश राज्यों से 100 से भी अधिक पहलवानों ने जोर आजमाईश की । नगर परिषद पांवटा द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल भी दंगल प्रतियोगिता का आयेाजन बडी धूमधाम से किया गया । पहले से चर्चित दंगल प्रतियोतिा में प्रदेश के साथ साथ पडोसी राज्यों के दंगल पहलवान भारी मात्रा में पहुंचते है । इस वर्ष भी 100 से भी अधिक पहलवानों ने एक दूसरे हाथ आजमाईश की, दंगल प्रतियोगिता में हर दंगल के उपरांत विजेता पहलवान को 200 रूप्ये बतौर पुरस्कार भी दिए जाते है । जबकि प्रतियोगिता का आकर्षण अंतिम चरण में होने वाली माली प्रतियोगिता रही । जिसमें करनाल के अशोक ने सभी पहलवानों को चुनौती दी । यह चुनौती स्वीकारने वाले संदीप व अशोक के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला तथा पांवटा नगरपरिषद मैदान में हजारों की संख्या में दर्शकों ने भी भीड में खूब आंनद लिया । इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव एवम् पांवटा विधायक सरदार रत्न सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विजेता को पुरस्कार बांटे । दंगल प्रतियोगिता के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष अवतार सिंह, ईआ एसके मितल, चन्द्रमोहन शर्मा, डीएसपी पांवटा राकेश कश्यप् इत्यादि मौजूद थे ।