हरिपुरधार की BLR Academy के छात्रों को 1 लाख 80 हज़ार की स्कॉलरशिप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के परिणामों में BLR Academy Haripurdhar के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिरमौर जिले की कुल 11 सीटों में से 6 सीटों पर Academy के छात्रों ने अपनी जगह बनाई, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इन छात्रों को कुल 1 लाख 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी, जो उनके भविष्य को संवारने में मदद करेगी। यह सफलता BLR Academy के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उनके अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। अभिभावकों ने अपनी पूरी ताकत और समर्थन छात्रों को दिया, जिससे यह सफलता प्राप्त हुई। यह प्रदर्शन यह साबित करता है कि अगर लगन और परिश्रम से कार्य किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

सफल छात्रों के नाम इस प्रकार हैं: ओजल ठाकुर, दिव्यांश कंयल, आयुष ठाकुर, पूर्वांश शर्मा, तनमय ठाकुर और आलोक शर्मा। इन छात्रों को 1 लाख 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा, जो उनके शिक्षा और भविष्य के मार्ग में महत्वपूर्ण साबित होगी। इन छात्रों की सफलता से BLR Academy के शिक्षक और प्रबंधन को गर्व महसूस हो रहा है, साथ ही यह सफलता भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी।

blr academy

Academy के संस्थापक राकेश और राजेश ठाकुर ने इन सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के पूरे स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इस उपलब्धि को लेकर BLR Academy में खुशी का माहौल है और सभी ने इन छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।