10वीं व 12वीं में उच्च रैंक पाने वाली 5 बेटियां सम्मानित 

Photo of author

By Hills Post

ऊना: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में मेरी गांव की बेटी मेरी शान के तहत वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं कक्षा में पहले 10 स्थानों पर अव्वल रहने वाली बेटियों को आज एसडीएम ऊना डाॅ निधि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर 12वीं कक्षा की कुमारी अरशद्वीप कौर, कुमारी सैज़ल व कुमारी हर्षद्वीप कौर जबकि 10वीं कक्षा की कुमारी सिया ठाकुर व कुमारी सिमरन को मेरी गांव की बेटी मेरी शान योजना के फलैक्स बोर्ड देकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से अनेंको योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ऊना ब्लाॅक की इन पांच बेटियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पहले 10 स्थानों पर उच्च रैंक हासिल कर ऊना जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने इन बेटियों सहित उनके अभिवावकों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

एसडीएम ऊना ने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वर्तमान में बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर उच्च रैंक हासिल कर रही हैं, तो वहीं सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में भी उच्च पदों पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना का शिशु लिंगानुपाल 938 है जबकि ब्लाॅक ऊना का शिशु लिंगानुपाल 957 है। 

इस अवसर पर सीडीपीओ कुलदीप दयाल, सुपरवाईज़र सुलेंद्र पाल कौर, मीनू वाला, कंचन देवी, नरेश देवी, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर गुरमुख सिंह सहित बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।