मुख्यमंत्री की अपील पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी समेत 100 लोगों ने छोड़ी विद्युत सब्सिडी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के बिजली बिलों में सब्सिडी छोड़ने सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत आज सिरमौर जिला के नाहन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने की।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सब्सिडी छोडो अभियान एक स्वैच्छिक सब्सिडी छोडो अभियान है जिसके अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ता स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड सरकार के इस आर्थिक सशक्तता के अभियान से जुड रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं बिजली सब्सिडी छोडते हुए सभी से इस अभियान में जुडने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश समग्र विकास के साथ-साथ आर्थिक विकास की राह पर चल पड़ा है और इस तरह की योजनाएं आमजन की सरकार के साथ सहभागिता दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सरकार के साथ विकास के लिए जुडना चाहिए।

ajay solanki

नाहन विद्युत वृत के अधीक्षण अभियन्ता ईं0 दर्शन सिंह ठाकुर ने विधायक महोदय को जानकारी दी कि आज लगभग 100 विद्युत उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोडने के फार्म माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अपील पर भरे है, इससे न केवल सरकार की आर्थिकी में सुधार होगा वहीं हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को भी राहत मिलेगी।

Demo ---

इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द, स्थानीय पार्षद राकेश गर्ग, योगेश गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता बबलू पराशर, प्रमोद, रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेन्द्र तोमर सहित बिजली बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक एवं सलाहकार अनुराग पराशर, उपनिदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर अन्य गणमान्य व्यक्ति व बिजली बोर्ड के अन्य अधिकारीगण व आम घरेलु विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।